Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी का उपहार - कुंभनगरी को देंगे 5500 करोड़ की परियोजनाओं
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर, 2024 को कुंभ नगरी प्रयागराज उत्तर प्रदेश का दौरा किया। संगम तट पर पूजा अर्चना के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा की। उसके बाद वे हनुमान मंदिर गए । उन्होंने वहां और फिर सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा की । इसके बाद उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया ।
विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक जनसमागम के सकुशल आयोजन के लिए 13 दिसंबर, 2024 को त्रिवेणी पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभाभिषेकम भी किया। उन्होंने पवित्र त्रिवेणी के तट पर कुंभ कलश की स्थापना की। यह कलश प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मोतियों से जड़ित है।
पीएम मोदी ने संगमनगरी प्रयागराज में अमृत कलश की स्थापना की. रत्नजड़ित यह कलश पौराणिक कथाओं में वर्णित अमृत कुम्भ का प्रतीक बनेगा और श्रद्धालुओं को उनके प्राचीन इतिहास से परिचित करायेगा ।
महाकुंभ 2025 के लिए प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह 11 गलियारों (कॉरिडोर) और 29 मंदिरों के जीर्णोंद्धार के साथ पुल, ओवरब्रिज, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा रेलवे, एयरपोर्ट व एनएचएआइ की परियोजनाओं का वह उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से महाकुंभ के आयोजन की दिव्यता व भव्यता बढ़ेगी तो प्रयागराज के विकास को भी गति मिलेगी। वह कुंभ सहायक एआई चैटबाट भी लॉन्च करेंगे।
स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी तक जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, टैपिंग, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान उन्होंने प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया, जिनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर शामिल हैं ।
जनसभा में वह स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश करेंगे। आगमन के बाद सबसे पहले वह निषादराज मिनी क्रूज से नवनिर्मित पक्का स्नान घाट पर बनाई गई जेटी पहुंचेंगे, जहां से किला स्थित अक्षयवट और समुद्रकूप में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे। फिर वह संगम नोज जाएंगे, जहां महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए त्रिवेणी पूजन करेंगे। इसके बाद संगम नोज पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री महाकुंभ से संबंधित लगभग 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
शृंगवेरपुर धाम कारिडोर तथा वहां निर्मित निषादराज पार्क और भरद्वाज आश्रम कारिडोर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री गंगा की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा।
पीएमओ ने कहा, ”इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में सुविधा होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.” पीएम मोदी कुंभ सहायक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आधारित) चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन और अपडेट देने के लिए विवरण प्रदान करेगा. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा.
12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ इस वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक आयोजित किया जाएगा।
Source news : PMO India : https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-to-visit-uttar-pradesh-on-13-december/