Koteshwar-Mahadev-Temple |
कोटेश्वर महादेव मंदिर यह प्रयागराज़ स्टेशन से 8 km की दूर पर पड़ता है! यह तेलियरगज के पास शिवकुटी के मुहल्ले मे पड़ता है |
कोटेश्वर महादेव मंदिर मे यहाँ हर साल सावन के महीने मे मेले का आयोजन किया जाता है, इस मंदिर मे शिव जी का विशेष स्थान है | इसीलिए इसे शिव की नगरी कहा जाता है इसीलिए इस स्थान को हम शिवकुटी कहा जाता है!
प्रयागराज (शिवकुटी) मे स्थित कोटेश्वर महादेव की इस मंदिर की स्थापना भगवान राम ने अपने हाथो से की थी | इस मंदिर के बारे मे ऐसा माना जाता की कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने पर हमे सवा करोड़ शिवलिंग की पूजा के समान पुण्य मिलता है |
कोटेश्वर महादेव की स्थापना भगवान राम ने लंका से वापस जब वो गंगा माता के तट पर आये थे तब की थी, भगवान राम ने इस मंदिर की स्थापना ब्राह्मण वध की मुक्ति पाने के लिए की थी | और ऐसा भी कहा जाता हैं की महृषि भरद्वाज के आदेश पर यह पर भगवान राम ने गंगा जी के तट पर सवा करोड़ शिवलिंग बनाकर उसका अभिषेक किया था |
यहाँ पर शिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों की काफी भीड़ एकत्रित होती हैं, और मंदिर मे ओम नमः शिवाय का जयकारा गुजने लगता है! इस मंदिर मे भक्तजन रुद्राभिषेक, एकादशी रुद्राभिषेक, महामीरत्युंजय का जाप और पूजा-पाठ करवाया जाता है!
कोटेश्वर महादेव की मंदिर मे दूर दराज के लोग भी आते है और भगवान शिव की पूजा - अर्चना करते है, और अपने शरीरिक कष्ट से तथा मानशिक कष्टों से छुटकारा पाते है!
ॐ नमः शिवाय । बहुत सुंदर शिवलिंग । धयनवाद इतनी बढ़िया जानकारी देने के लिए ।
ReplyDeleteOm namah shivaya
ReplyDeleteJai Shiv Shankar
ReplyDeleteBaam baam bhole , Jai shiv shankar . Jai ho Koteshwar Mahadev
ReplyDeleteJay. Bhole baba
ReplyDelete