पांडेश्वरनाथ महादेव मंदिर (Pandeshvar Mahadev Temple) |
पाण्डेश्वर नाथ धाम, पडिला / पांडेश्वरनाथ महादेव मंदिर / पड़िला महादेव मंदिर (Pandeshvar Mahadev Temple) ,प्रयागराज से 16 किलोमीटर दूर उत्तर (प्रयागराज-प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 96) में स्थित हैं।
यह स्थान सोराँव तहसील में फाफामऊ कस्बे से ३ किमी उत्तर पूर्व में स्थित हैं। पड़िला ,जैतवारडीह पंचायत के अंतर्गत आता है |
पड़िला महादेव के बहुत पास के थरवई रेलवे स्टेशन, फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन हैं।
पड़िला महादेव मंदिर प्रयाग की पंच कोशी परिक्रमा में एक बहुत विशेष स्थान है। मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
पांडेश्वरनाथ महादेव मंदिर गर्भ गृह |
किवदन्ति के अनुसार पड़िला में पांडेश्वरनाथ महादेव मंदिर का निर्माण द्वापर युग में पांडवों ने कराया था। महाभारत काल में पाण्डवों के अज्ञात वास के दौरान लाक्षागृह जाते समय रात्रि विश्राम के लिए साफ-सफाई करते समय यह शिवलिंग दिखाई दिया, उत्सुकता वश खुदाई में कहीं इस शिवलिंग का अन्त नहीं मिला यह अनन्त हैं, इसको स्वीकार कर पाण्डवों ने अपना नाथ स्वीकार किया, इसलिए इनका नाम पाण्डेश्वर नाथ पड़ा। यह मन्दिर पूर्ण रूप से पत्थरों से बना हुआ है। इस मठ के निहंग महन्त बाबा श्यामा गिरि जी महाराज की जीवित समाधि है।
सोमवार, शिवरात्रि, श्रावण माह, और पुरुषोत्तम माह आदि विभिन्न अवसरों पर भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ती है।
मलमास के महीने में दूर-दराज से लोग जलाभिषेक के लिए मंदिर में आते हैं। वहीं, हर वर्ग के लोगों को ठहरने के लिए यहां धर्मशाला की भी व्यवस्था है।
जिसमें रहने के साथ खानपान का भी इंतजाम है। जगह-जगह प्याऊ भी लगे हैं। प्रत्येक सोमवार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहाँ शिवरात्रि व फाल्गुन कृष्ण १५ को मेला लगता है।
पांडेश्वरनाथ महादेव मंदिर (Pandeshvar Mahadev Temple) |
Nice
ReplyDeleteHar har Mhadev
ReplyDelete