आप सब को भारतीय वायुसेना दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं।
नभः स्पृशं दीप्तम्
Touch the Sky with Glory
गर्व के साथ आकाश को छूना
8 अक्टूबर 2023 को निर्धारित, भारतीय वायु सेना के गठन के 91वें वर्ष के पूरा होने के अवसर पर इस बार वार्षिक कार्यक्रम को हिंडन वायु सेना स्टेशन से स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस शुभ दिन के उपलक्ष्य में हमारी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी और हमारे मुख्य मंत्री माननीय श्री आदित्य नाथ योगी जी ( बुलडोजर बाबा) का भी आगमन होगा। भारतीय वायुसेना दिवस इस दिन के लिए 1 हफ्ते एक हफ्ते से अभ्यास कर रही है । एयर शो 8 अक्टूबर दिन सन्डे दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ होगा और 5 बजे खत्म होगा । प्रवेश हेतु आप को समय से पूर्व पहुंचे क्योंकि इस शो को देखने के लिए बहुत भरी भीड़ आने की सभावना है । आपको आसमान में कई विमान , फाइटर प्लेन जेट प्लेन, एयरोप्लेन और हेलीकॉप्टर सहित हवा में कई करतब दिखाते नजर आएंगे । जिसका आनंद आप प्रयागराज के संगम तट से और और सबसे अच्छा व्यू अरेल घाट से देखने को मिल सकता है ।
कई प्रयागराज के लोग यह सोच रहे होंगे की उन्हें शास्त्री ब्रिज या यमुना ब्रिज से उन्हें अच्छा अच्छा व्यू देखने को मिलेगा । तो उनसे ये कहना हैं की प्रयागराज पुलिस की सख्त आदेश है की प्रयाग वासी वहां से न देखे , क्युकी अगर आप वहां से देखते है दोनो ब्रिज पर काफी भारी मात्रा में वाहन चलती है । जिसके वजह से ब्रिज पर ट्रैफिक लगने संभावना अधिक हों जायेगी और सुरक्षा उद्देश्य से भी आपके ऊपर उचित करवाई हो सकती है। इसलिए आप गलत चीज करने से आप बचे ।
एयर मार्शल आर.जी.के.कपूर ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों सहित 100 से अधिक विमान भारतीय वायु सेना के 91वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 8 अक्टूबर 2023 , प्रयागराज में आयोजित होने वाले एयर शो का हिस्सा होंगे।
एयर मार्शल आर.जी.के.कपूर, जो एयर मार्शल, मुख्यालय, मध्य वायु कमान हैं, 8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली के साथ प्रयागराज के संगम क्षेत्र में पहुंचे।
हिंडन से स्थानांतरित किया गया
“पहले, हमारा एयर शो हिंडन (गाजियाबाद) में होता था जहां केवल दिल्ली और उसके आसपास के लोग ही इस एयर शो को देख सकते थे। लेकिन इस बार हम इसका आयोजन प्रयागराज में कर रहे हैं. चूंकि संगम संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां एयर शो का आनंद ले सकेंगे,'' उन्होंने कहा।
“देश में पहली बार किसी विमान ने 1911 में प्रयागराज के नैनी से उड़ान भरी थी। प्रयागराज भारत का केंद्र है और भारतीय समय प्रयागराज से लिया गया है।” इसके अलावा, मध्य वायु कमान का मुख्यालय यहां के प्रयागराज और संगम में है। इन्हीं कारणों से एयर शो के लिए प्रयागराज को चुना गया।
वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूर्य किरण और सारंग टीमें संगम के ऊपर करीब दो-तीन किलोमीटर के दायरे में प्रदर्शन करेंगी।
वायु सेना ने एयर शो के लिए किला घाट के पास एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
8 अक्टूबर को एयर शो के दौरान शहर में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए और 6 अक्टूबर को कार्यक्रम के लिए वायुसेना कर्मियों द्वारा किए जाने वाले रिहर्सल को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिनों के लिए भारी वाहनों के लिए नो एंट्री की घोषणा की है।
8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित मेगा एयर डिस्प्ले की तैयारियों के तहत बुधवार को संगम के ऊपर आसमान में भारतीय वायुसेना के विमान गर्जना कर रहे थे।
एयर शो के कारण बमरौली से संगम नोज तक करीब 20 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। 6 और 8 अक्टूबर को एयर शो के दौरान शास्त्री ब्रिज और न्यू यमुना ब्रिज पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। शो के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बमरौली से धूमनगंज तक तीनों दिन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
शहर से धूमनगंज तक लोग राजरूपपुर, झलवा क्रॉसिंग, डीआरएम ऑफिस रोड वाले रूट का इस्तेमाल करेंगे, जबकि बमरौली से शहर आने वाले वाहन मंदार मोड़, एयरपोर्ट रोड और झलवा से करबला तिराहा वाले रूट का इस्तेमाल करेंगे।
यातायात की तृष्टि से यातायात नियंत्रक दाल ने कई मार्गो को अवरुद्ध कर दिया है। इसलिए घर से निकलने से पहले यातायात की व्यवथा को धयान में रख कर ही मार्गो का चयन करे।
आप सब को भारतीय वायुसेना दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारे प्रयागवासियों और प्रयागभूमि के और से वायु सैनिको के शौर्य , साहस और देश के लिए समर्पण की भावना को शत शत नमन ।