18 जिलों में पहले चरण के उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के लिए मतदान 15 अप्रैल 2021 होगा । चुनाव जो बैलट पेपर से होगा । मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए जो शाम 6 बजे तक चलेंगे। शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में आज अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हो रहे हैं।
हर वोटर को चार मतपत्र मिलेंगे
इस पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों पर होने वाले इस मतदान के लिए हर वोटर को चार मतपत्र मिलेंगे जिनमें वह अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव निशान के आगे मुहर लगाएगा और उसके बाद मतदान कार्मिकों की देखरेख में वह उसे मतपेटी में डालेगा।
UP Panchayat Election 2021 Phase-1
Elections are being held for four posts- Gram Panchayat(Ward), Gram Pradhan, Block Panchayat and Zila Panchayat.
Polling will take place from 7 am to 6 pm.
The districts that will go to polls are Ayodhya, Agra, Kanpur, Ghaziabad, Gorakhpur, Jaunpur, Jhansi, Prayagraj, Bareilly, Bhadohi, Mahoba, Rampur, Raebareli, Shravasti, Sant Kabir Nagar, Saharanpur, Hardoi and Hathras.