प्रयागराज के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने सुबेदारगंज स्टेशन को एक प्रमुख सैटेलाइट हब में बदलने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। प्रयागराज जंक्शन की भीड़ को कम करने और पश्चिमी प्रयागराज के लोगों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से NCR ने एक अहम प्रस्ताव तैयार किया है।
इस प्रस्ताव के तहत, सुबेदारगंज स्टेशन पर 24 से ज्यादा प्रमुख ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा। इनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, शिवगंगा, हमसफर, पूर्वा, महाबोधि, ब्रह्मपुत्र जैसी ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को फिलहाल इस सूची में नहीं रखा गया है।
स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए दो नए प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है, जिससे प्लेटफॉर्म की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी। साथ ही, स्टेशन के राजरूपपुर साइड पर नया भवन लगभग तैयार है, जिसमें आधुनिक इंतज़ाम जैसे रिज़र्वेशन ऑफिस, पूछताछ केंद्र, प्रतीक्षालय और अन्य यात्री सुविधाएं दी जाएंगी।
NCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह योजना प्रयागराज के रेल नेटवर्क को और मज़बूत बनाएगी और यात्रियों के सफर को आसान बनाएगी।
अब वो दिन दूर नहीं जब सुबेदारगंज स्टेशन प्रयागराज का दूसरा बड़ा रेलवे हब बन जाएगा!
#Prayagraj #SubedarganjStation #IndianRailways #TrainUpdate #RailwayNews #TravelSmart #NCRailway