Current IFSC codes of the erstwhile Allahabad Bank will be discontinued on May 1, 2021.
अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2020 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) को इंडियन बैंक (Indian Bank) में विलय हो गया था ।
नया IFSC कोड पता करने के लिए सबसे पहले www.indianbank.in/amalgamation टैब में लॉगिन करें.
यहां पर अपना पुराने IFSC कोड डालें.
पुराना कोड डालने के बाद यहां फीड किया गया नया आपको नया कोड मिल जाएगा.
एसएमएस (SMS) के जरिए अगर आप नया IFSC code जानना चाहते हैं तो आपको IFSC<Space><OLD IFSC> फॉर्मेंट में अपने मोबाइल नंबर से 9266801962 पर SMS करे. बैंक ने ग्राहकों को सुझाव देते हुए कहा है कि वे भुगतान (RTGS, NEFT एवं IMPS) के लिए 15 फरवरी 2021 से एवं इसके आगे भी ‘IDIB’… से शुरू होने वाले इण्डियन बैंक के IFSC कोड का ही उपयोग करें.
इलाहाबाद बैंक ग्राहकों के निम्न बातों का ध्यान देना चाइए
१) e-Allahabad बैंक के आईएफएससी कोड (IFSC Code) में बदलाव हुआ है.
२) मोबाइल बैंकिंग ऐप ’emPower’ से अब ‘IndOASIS’ हो गया है.
३) Net banking
४) Checkbook and Passbook
सूचना : ऊपर दिए गई जानकारी को इंडियन बैंक की वेबसाइट से सत्यापित कर ले और बैंक वेबसाइट पे दिए हुए निर्देशों का पालन कर ।
It would be necessary to get updated chequebook and passbook unless the transactions may bounce due to change in IFSC code.
ReplyDelete