कोरोना महामारी अथवा Covid-19 जैसी वैश्विक आपदा आ गई है । आप सब में से अधिकतर लोगों ने ऐसी किसी आपदा का सामना नहीं किया होगा । हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह भारत सरकार , राज्य सरकार और स्थानीय सरकारी संस्थाओं के दिशनिर्देशों का पालन करना और सहयोग करना चाहिए ।
कुछ बाते जो हम इस आपदा के बाद अपने जीवन में एक सुधार के रूप में अपना सकते है वह निम्न है -
1) अपने आप को और आस पास के वातावण को साफ-सुथरा रखना ।
2) मांसाहार नहीं या कम करना । यद्यपि ऐसा कोई तथ्य नहीं मिले है की कोराना महामारी किसी जानवर के सेवन से हुई है । जो अभी तक बाते सामने आती है उनसे यह पता चलता है , यह वायरस जानवर से इंसानों में आया है । और इसे पहले भी हमने कई ऐसे ही खतरनाक वायरस देखे है जिनकी वजह से इंसान को अपनी बड़े स्तर पर जान गवानी पड़ी है । जैसी की एड्स (HIV ) , सर्स ,ईबला (Ebola) , bird flu आदि ।
3) घरों के आस पास बाग बगीचा होना चाहिए , आयुर्वेद औषदी वाले पौधे जैसी की तुलसी , एलोवीरा आदि ।