जय श्री राम
मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है । मै तीर्थो के राजा प्रयाग राज का निवासी हूँ। प्रयाग की सबसे खास बात यह है कि यहाँ संगम जैसा अद्वितीय स्थल है। मेरा मकसद आप लोगो को प्रयाग के अच्छे - खासे माहौल से अवगत कराना है।
हालांकि आज सावन के दूसरे सोमवार से मै अपना नया पेज चालू कर रहा हूँ।तो पहले सावन मे प्रयाग का क्या अहमियत है आप लोगो को बता देता हूँ।
सावन के शुरुआत से ही प्रयाग मे श्रद्धालुओं का भीड आना चालू हो जाता है। प्रयाग के आस - पास के लोग यहाँ से ही गंगा जल भरते है और फिर वे भगवान भोले नाथ को स्नान कराने के लिए रवाना हो जाते है। यहाँ से जल भरकर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ ( वाराणसी ) , बाबा धाम ( झारखण्ड) , केदारनाथ मन्दिर और ना जाने कहाँ - कहाँ तक व कितनी दूरी तक भगवान शंकर को जल चढाने चले जाते है। श्रद्धालू यहाँ आते है स्नान करते है और फिर जल कांवड मे लेके बाबा का नाम लेते हुए रवाना होते है।
सावन के इस माहौल मे पूरा क्षेत्र भगवामय हो जाता है। बड़ा अच्छा माहौल होता है सावन में और शायद इसीलिए त्रृतुओ मे सर्वश्रेष्ठ है सावन माह........
Om namah shivay |