एकै साधे सब सधै, सब साधे सब जाय।
‘रहिमन’ मूलहि सींचिबो, फूलहि फलहि अघाय॥
भावार्थ
एक ही काम को हाथ में लेकर उसे पूरा करना चाहिए। सब में अगर हाथ डाले, तो हम कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे । पेड़ की जड़ को यदि तुमने सींच लिया, तो उसके फूलों और फलों को पूर्णतया प्राप्त कर लोगे।